माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जहर खाने के बाद युवक को परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे रात 1.30 बजे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि महेश नगर में रहने वाले निवेश पिता अमृत लाल सोनी ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी हालत बिगडऩे के बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। रात 1.30 बजे की मौत हो गई ड्यूटी कंपाउंडर की सूचना पर मामले में मर्ग कायम किया गया है। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपी गई है। संभवत निवेश ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
गंगा घाट से मिली लाश पुलिस कर रही शिनाख्त
जीवाजी गंज थाना पुलिस ने शिप्रा नदी स्थित गंगा घाट से एक युवक की लाश बरामद की है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आज सुबह तक पहचान नहीं होने के चलते पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। पानी में डूबने की वजह से बॉडी से दुर्गंध आने लगी थी जिसे दोपहर बाद दफना दिया जाएगा। पहचान और परिजनों की जानकारी मिलने के बाद ही मृतक के संबंध में जानकारी सामने आ पाएगी कि वह कहां का रहने वाला है और उसके साथ किस तरह की घटना घटित हुई है।