समाज जनों ने नहीं निकाला जुलूस, शिप्रा किनारे गुरुद्वारे में सुबह से आयोजन
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सिख समाज आज अपने पंथ प्रवर्तक गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव प्रकाश पर्व के रूप में मना रहा है 551 वां प्रकाश पर्व इस बार शिप्रा नदी स्थित गुरुद्वारे में आयोजित किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाजजनों ने प्रभात फेरी और जुलूस का आयोजन भी स्थगित कर दिया है।
सिख समाज प्रतिवर्ष गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव प्रकाश पर्व के रूप में भव्य आयोजनों के साथ मनाता आ रहा था। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते फ्रीगंज दूध तलाई स्थित गुरुद्वारों में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित ना करते हुए शिप्रा नदी स्थित बने गुरुद्वारे में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। प्रकाश पर्व पर सिख समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाती है। इस बार समाज जनों ने निर्णय लेकर प्रभात फेरी और जुलूस को स्थगित कर दिया है। सभी कार्यक्रम शिप्रा नदी गुरुद्वारे में आयोजित किए जा रहे हैं जहां कीर्तन पाठ और लंगर की शुरुआत सुबह से हो गई थी। इससे पहले रात को अमृतसर से आए रागी जत्थे ने कीर्तन और कथा सुनाई आज शाम गुरुद्वारे को दीपों से सजाया जाएगा। जिसकी रोशनी से गुरुद्वारा जगमग दिखाई देगा। सुबह से शुरू हुआ लंगर देर शाम तक जारी रहेगा वही गुरुद्वारे में दिनभर धार्मिक आयोजन कीर्तन पाठ का सिलसिला बना रहेगा।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रहे कार्यक्रम
जत्थेदार सुरेंद्र अरोरा ने बताया कि प्रकाश पर्व का उत्साह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जा रहा है। सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनीटाइज की व्यवस्था की गई है। समाज जनों को मास्क लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रभात फेरी और जुलूस को समाज जनों ने स्वेटर निर्णय लेकर स्थगित किया है। प्रकाश पर्व रविवार से शुरू हुआ है जो मंगलवार तक जारी रहेगा। तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव में सभी धार्मिक कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किए जाएंगे।