राजस्थान निवासी लीलाराम (34) पाकिस्तान के मीरपुर खास में अपनी बीमार सास से मिलने अपने परिवार के साथ गया था, लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस को काबू करने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू हो गया और वह परिवार के साथ पाकिस्तान में ही फंसा रहा। भारत और पाकिस्तान में इस प्रकार फंसे लोगों को स्वदेश भेजने के लिए सहमति बनने के बाद प्राधिकारियों ने लीलाराम और उसके तीन बच्चों को वापस जाने की अनुमति दे दी, लेकिन उसकी पत्नी जनता (33) के पास भारतीय नागरिकता नहीं होने के कारण उसे भारत नहीं आने दिया गया।