माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सोमवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 में सूचना प्राप्त हुई कि बडनग़र के अंतगज़्त एसबीआई बैंक एटीएम के पास 5 साल का एक बच्चा मिला है। जो अपने बारे कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। बडनग़र थाने की डायल-100 एफआरव्ही को विवरण देकर मौके पर रवाना किया गया। डायल-100 स्टाफ एएसआई कल्याण प्रसाद और पायलेट सुरेश धनुका द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लेकर आसपास पूछताछ की गई। जहां स्थानीय लोगो की मदद से बच्चे के घर का पता चलने पर बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुदज़् किया गया। एफआरव्ही स्टाफ द्वारा बताया बच्चा दुकान पर टॉफी लेने गया था जो घर का रास्ता भटककर दूर चला गया था।