माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने बाइक पर सवार होकर जा रहा परिवार रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें एक बालिका भी शामिल है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सारीबारी मोड़ पर आज सुबह बाइक पर सवार एक परिवार संतुलन बिगडऩे के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया। बाइक स्लीप होने के चलते दो महिला, एक बालिका और एक युवक घायल हुआ है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में ललिता बाई निवासी तालोद, युवक विश्राम, 7 वर्षीय बालिका सुनीता और ग्राम झरोलिया की रहने वाली राधाबाई शामिल है। चारों एक ही बाइक पर सवार थे और ग्राम नवेली में रिश्तेदार की हुई गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घायल युवक को गंभीर चोट लगी है।