उज्जैन। अपराधों और बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का अमला आज दोपहर बेगमबाग क्षेत्र में बदमाश का मकान तोडऩे के लिए पहुंचा है। 24 नवंबर को भी बदमाश के एक मकान को तोड़ा गया था।
महाकाल थाने के एसआई गगन बादल ने बताया कि बेगमबाग में रहने वाले बदमाश शाहबुद्दीन उर्फ बबला के आपराधिक रिकार्डों को देखते हुए उसकी अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। आज बेगमबाग स्थित नसीब होटल के पीछे बने उसके अवैध मकान को नगर निगम और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। 24 नवंबर को बदमाश के एक अन्य मकान को भी तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। विदित हो कि नवंबर माह में पुलिस 7 बदमाशों के अवैध मकान तोडऩे की कार्रवाई कर चुकी थी।