हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने किया पकडऩे का दावा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
ऑटो पार्ट्स की बिल्टी पर लुधियाना से इंदौर की ओर जा रही लाखों की अवैध शराब में पकड़ाया क्लीनर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वही मामले में हिंदूवादी संगठन के नेताओं द्वारा शराब पकडऩे का दावा किया जा रहा है।
सोमवार शाम आगर रोड ग्राम सुरक्षा से गुजरात पासिंग आईसर को पकड़कर चिमनगंज थाने लाया गया था। जिसमें 65 लाख की शराब भरी हुई थी। मौके से आईसर का चालक भाग निकला था। क्लीनर करण को हिरासत में लिया गया है जिसे मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर चिमनगंज पुलिस ने 5 दिन की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस क्लीनर को लेकर बाड़मेर राजस्थान चालक की तलाश में जाएगी। शराब तस्करी में जांच कर रही पुलिस को आईसर के चेचिस और इंजन का नंबर घिसा हुआ मिला है जो नंबर गाड़ी पर अंकित था वह आरटीओ में रजिस्टर्ड नहीं है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त आईसर चोरी की है। पुलिस लुधियाना से लेकर राजकोट तक की जानकारी जुटाने में लगी है। इंदौर से शराब राजकोट जाना थी। पुलिस वाणिज्य कर विभाग के माध्यम से यह भी पता लगा रही है कि ऑटो पार्ट्स के नाम बनी बिल्टी कहां से और किसने बनवाई थी।
पुलिस ने 6 घंटे लॉकअप में रखा
लाखों की शराब पकडऩे के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया था। उसके बाद शराब मामले में नया मोड़ सामने आ गया। मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें हिंदूवादी संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा मवेशी की आशंका में आईसर को पकडऩा बताया। पुलिस द्वारा शराब पकडऩे की बात सामने आने के बाद हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि शराब की गाड़ी उन्होंने पकड़कर पुलिस को दी है। विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र संकथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पुलिस पर आरोप लगाया कि गाड़ी पकडऩे के बाद पुलिस ने उसे 6 घंटे तक लॉकअप में बंद रखा उसे धमकाया गया कि बाहर जाकर इस मामले में किसी को भी कुछ मत बताना नहीं तो आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।