उज्जैन। महुए से शराब बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद आबकारी और पुलिस की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश दी तो वहां से शराब बनाने के उपकरण के साथ कच्ची शराब और महुआ बरामद हो गया। आबकारी विभाग और चिंतामण थाना पुलिस ने बुधवार को ग्राम गोंदिया, कंदारिया पान बिहार और कागदी कराडिया में बन रही कच्ची शराब की जानकारी मिलने के बाद अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी तो वहां भट्टी लगाकर शराब बनाया जाना सामने आया। टीम ने मौके से शराब बनाने में उपयोग किया जा रहा 5 सौ किलो महुआ, 25 लीटर कच्ची शराब, हाथ भट्टी और शराब भरने के लिए रखी गई प्लास्टिम की केन को बरामद कर लिया। मामले में कुछ लोगों को पकड़ा गया है। आबकारी विभाग ने 7 मामले दर्ज कर किये है। वहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है कि गांवों में कब से कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा था। शराब बनाने के लिये महुआ कहां से लाया जा रहा था।