Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

नौकरी दिलाने का झांसा देकर की 7 लाख से अधिक की धोखाधड़ी

देवास के युवक से उज्जैन में लिए गए थे रुपए, तीन की पुलिस को तलाश
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

तीन शातिर लोगों ने देवास के युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। तीन साल में भी नौकरी नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तीनों शातिरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि देवास जिला टोंकखुर्द तहसील के ग्राम इलासखेड़ी में रहने वाले विनोद पिता दिनेश दांगी 26 वर्ष का परिचय गांव में रहने वाले दिनेश पिता देवीलाल शिवहरे से हुआ था। जिसने विनोद को उज्जैन लाकर अपने दो साथी रवीन्द्र उर्फ रवि राय पिता केशरसिंह निवासी मोहननगर और शंकरलाल जायसवाल निवासी मालीखेड़ी जिला सीहोर से मिलवाया था। तीनों ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और रुपयो की मांग की।
विनोद ने रवीन्द्र के मोहननगर स्थित मकान पर कुछ रुपए दिए। उसके बाद तीनों ने उससे अलग-अलग नाम से करीब 7 लाख 15 हजार रुपए ले लिए। उसके बाद तीनों ने उसे रेलवे की नौकरी की जगह दूसरी जगह नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बावजूद इसके तीन वर्ष तक विनोद दांगी को नौकरी नहीं मिली। उसने रुपए लौटाने की मांग की तो तीनों उसे झांसा देने लगे। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास होते ही विनोद चिमनगंज थाने पहुंचा और मामले की शिकायत आवेदन देकर की। पुलिस ने जांच के बाद तीनों शातिर बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरू की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: