उज्जैन/आगर मालवा। मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुधवार को परिवार की 2 महिलाएं और 3 बच्चे नाव में सवार होकर डेम को पार कर रहे थे। बीच में नाव पलटने पर पांचों डूब गये। शाम को घर नहीं लौटने पर उनके डूबने की जानकारी सामने आते ही तलाश शुरु की गई। देर शाम पांचों के शव डेम से बाहर निकाल लिये गये थे। कानड़ क्षेत्र की पंचायत फतेहपुर मेंडकी के ग्राम लाखाखेड़ी में रहने वाले परिवार की रामकन्या पति जगदीश, सुनीता पति रामप्रसाद, अपने बच्चों जया पिता जगदीश, अभिषेक पिता जगदीश और अलका पिता रामप्रसाद के साथ ग्राम पचेटी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये गये थे। लौटते समय पचेडी डेम को पार करने के लिये नाव में सवार हो गये। बीच में नाव पलट गई और पांचों डूब गये। शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश की। पांचों घर जाने के लिये निकल चुके थे। इस दौरान डेम में नाव पलटी दिखाई दी। पांचों के डूबने की आशंका में तलाश शुरु कराई गई। जानकारी लगते ही पुलिस डेम पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। कमांडेंट हर्ष कुमार जैन और टीम प्रभारी सुरेश कुमार यादव होमगार्ड के 10 जवानों के साथ पहुंचे। कुछ ही देर में जया और अलका का शव बरामद हो गया। जिसे देख परिवार और गांव में शौक की लहर फैल गई। करीब 2 से 3 घंटे की तलाश में तीन अन्य शवों को भी बरामद कर लिया गया।