मामला लेन देन और प्रेम प्रसंग से जुड़ा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती शाम किराए के मकान में रहने वाले युवक ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान उसकी रात में मौत हो गई। मामला लेन-देन और प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना सामने आ रहा है जिसकी जांच पुलिस द्वारा शुरू की जाएगी।
आगर का रहने वाला युवक गोपाल पिता रामनारायण शर्मा दूध डेरी पर काम करता था और पवासा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहता था। उसके साथ काम करने वाले युवक की मां से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों के बीच रुपयों का लेनदेन हुआ था। मां के प्रेम प्रसंग की जानकारी पुत्र को लग चुकी थी जिसको लेकर युवक ने गोपाल को मकान खाली कर जाने के लिए कहा था। बीती शाम गोपाल ने जहर खा लिया था जिसे उसकी प्रेमिका का पुत्र ही अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां उसकी मौत हो गई। गोपाल के पास से एक पत्र मिला है जिसमें लेन देन की बात लिखी गई है। पुलिस ने पत्र बरामद कर लिया है वहीं उसे अस्पताल लाने वाले युवक ने बताया कि गोपाल उसके साथ भक्ति दूध डेरी पर काम करता था। उसी ने गोपाल से दोस्ती होने के बाद अपने घर के समीप किराए का मकान दिलाया था। युवक का कहना था कि उसने अपनी जमीन गिरवी रख कर गोपाल को रुपए उधार भी दिए थे। फिलहाल पवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग में जान देने वाले युवक-युवतियों का ग्राफ काफी बढ़ गया है। भावनाओं में बहकर गलत कदम उठाने के बाद आत्महत्या की जा रही है।