माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु हिज़ होलिनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफुद्दीन (तउश) का 77वां जन्मदिन आज समाज द्वारा मनाया जा रहा है। सैयदना सैफुद्दीन ने अपने जन्मदिन को उसी दिन मनाया है, जिस दिन आपके सम्मानित पिताजी और पूर्व सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन (र.अ.) का जन्मदिन था। दिवंगत सैयदना बुरहानुद्दीन का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के चौथे महीने रबी उल आखर की 20 तारिख को हुआ था। जो इस साल 5 दिसंबर को शनिवार को है।
हर साल, दाऊदी बोहरा समाज सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ एक प्रभावी चल समारोह सैयदना साहब के जन्मदिन पर निकलता हैं। लेकिन इस वर्ष, कोविड-19 के मद्देनजर, मस्जिदों और सामुदायिक केंद्रों में बड़े पैमाने पर लोग एकत्र न हो इसलिए घरों में जन्मदिन को सैलिब्रेट किया है। पीआरओ कोडिनेटर शेख अली असगर भाई मोअय्यदी ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए एक बहुत ही विशेष है, और वर्तमान स्थिति को देखते हुए उज्जैन बोहरा समाज सैय्यदना साहब के जन्मदिन को सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही मना रहा हैं। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हिज होलिनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफुद्दीन द्वारा दिए गए उपदेशों की रिकॉर्डिंग, साथ ही पूर्व सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन और सैय्यदना ताहेर सैफुद्दीन के प्रवचन को समाजजनों के लिए ऑनलाइन प्रसारण किया।