मुंबई । बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फरार चल रहे ड्रग पैडलर रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया है। अनुज केशवानी (एक अन्य आरोपी) को रीगल महाकाल ड्रग्स सप्लाई करता था, जो आगे दूसरों को सप्लाई करता था। इस गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम मिल्लत नगर लोखंडवाला में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यहां से अब तक 2.5 करोड़ की कीमत की ड्रग्स बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार रीगल महाकाल अनुज केशवानी को ड्रग्स का सप्लायर था, जो आगे रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को सप्लाई कर रहा था। रीगल से मिली जानकारी के बाद एनसीबी फिलहाल में अंधेरी वेस्ट इलाके में छापेमारी कर रही है। एनसीबी की टीम का नेतृत्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे हैं। अभी तक छापेमारी में हाई क्वालिटी वाली मलाणा क्रीम बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी के यहां फिलहाल छापेमारी चल रहा है, वह रिगेल महाकाल को ड्रग्स का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। साथ ही एनसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि रिगेल बी-टाउन की कुछ हस्तियों के साथ जुड़ा है। एनसीबी लंबे समय से रीगल की तलाश कर रही थी। रीगल की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एनसीबी को कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।