शिप्रा नदी में हो रहा था अवैध रेत खनन, 6 लोगों पर दर्ज हुआ प्रकरण
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शिप्रा नदी से अवैध खनन कर निकाली जा रही रेत के मामले में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए पांच डंपर और एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। सभी वाहनों के चालकों पर केस दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी और चिमनगंज सीएसपी पल्लवी शुक्ला की टीम ने टीआई अजीत तिवारी, एसआई रविंद्र कटारे के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मंगलनाथ क्षेत्र में रेत से भरे पांच डंपर और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। सभी वाहनों में शिप्रा नदी से अवैध उत्खनन कर रेत निकाली गई थी। डंपर और ट्रैक्टर ट्राली रेत लेकर आगर रोड की ओर जाने की फिराक में थे। टीम ने सभी वाहनों को जप्त कर लिया और चिमनगंज थाने लाकर वाहनों के चालक मिथुन भील, कैलाश गोरसिया, दिलीप बंजारा, दिनेश गोरसिया, भगवान दायमा और बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली के चालक करण सिंह सिसोदिया के खिलाफ अवैध खनन और चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। सभी वाहनों के चालक घट्टिया तहसील क्षेत्र के रहने वाले सामने आए हैं। पुलिस अवैध खनन से जुड़े लोगों की जानकारी हिरासत में लिए गए चालकों से पूछताछ कर जुटा रही है। आज सभी चालकों को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। गौरतलब हो कि शिप्रा नदी से लगातार अवैध खनन कर रेत निकाली जा रही है। पूर्व में भी जिला प्रशासन की टीम अवैध खनन करने वालों की धरपकड़ कर चुकी है। शिप्रा नदी के साथ ही गंभीर नदी से भी अवैध खनन किया जा रहा है। पिछले वर्ष प्रशासन की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन करने वाले लोगों की धरपकड़ कर नाव और जहाज के साथ उपकरण भी जब तक किए थे।