माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
देर रात चेकिंग के दौरान अल्टो कार में छुपा कर रखा गया गांजा पुलिस ने बरामद किया है। 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोपहर में मामले का खुलासा कर दोनों लोगों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बडऩगर थाना पुलिस देर रात 1 बजे रात्रि गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि सफेद रंग की अल्टो कार में कुछ लोग गांजा लेकर जाने वाले हैं। पुलिस ने अल्टो कार की तलाश शुरू कर दी। तभी पिटलावदिया फंटा रुणीजा रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के सामने से सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 7334 गुजरती दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार में 2 लोग सवार थे जिनसे पूछताछ कर कार की तलाशी ली गई तो उसमें रखा 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हो गया। कार सवार दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची जहां उनके नाम गोपाल राठौर और गोपाल मालवीय निवासी बालोदा आमला बदनावर जिला धार होना सामने आया है। पुलिस दोनों से इस बात की जानकारी जुटा रही है कि गांजा कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे। पुलिस ने रात में ही दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में एनडीपीएस की धारा का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस दोपहर में मामले का खुलासा करेगी।