माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
इंदौर रोड पर देर रात टेंट हाउस में 4 बदमाशों ने घुसकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। कर्मचारी पर हमला किया और वाहन भी फोड़ दिया। पुलिस जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची। हमलावर भाग निकले थे। रात में ही तीन नामजद और एक अज्ञात हमलावर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर रोड स्थित तक्षशिला स्कूल के पास महाकाल टेंट हाउस में कर्मचारी विक्की पिता लालजी राम राठौर निवासी ग्राम छायन सोया हुआ था। रात 11.30 बजे के लगभग चार युवक नशे की हालत में पहुंचे और तोडफ़ोड़ करने लगे। विक्की राठोर नींद से जागा और तोडफ़ोड़ करने वालों को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने चाकू निकालकर सिर पर मारा। वही दूसरे ने बीयर की बोतल सिर पर फोड़ दी। हमलावरों ने टेंट हाउस में खड़ी बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया और कुर्सियां तोड़ दी। चारों हमलावर विक्की को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। घायल टेंट हाउस कर्मचारी ने मामले की सूचना मालिक जितेंद्र को दी। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जांच के बाद देर रात विक्की की शिकायत पर मामले में कुणाल सेन, अभिषेक, आयुष और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई है। हमले की वजह पुराना विवाद होना सामने आया है।