इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म किसी से छुपे नहीं हैं। खासकर अल्पसंख्यक समाज से आने वाली लड़कियों को अक्सर किडनैप कर उनका धर्म बदलकर जबरदस्ती निकाह कर दिया जाता है। अब सामने आया है कि पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई लड़कियों को चीन में दासी बताकर बेचने का एक पूरा रैकेट नही काम कर रहा है। इस रैकेट में पाकिस्तान सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई भी शामिल है।
यूएस एडमिनिस्ट्रेशन में रिलीजियस फ्रीडम डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर सैमुअल ब्राउनबैक ने इस रैकेट के बारे में अपनी नयी रिपोर्ट में खुलासा किया है। अमेरिकी डिप्लोमैट के मुताबिक, पाकिस्तान हिंदू और ईसाई लड़कियों को चीन में दासी बताकर उनकी मार्केटिंग करता है। सैमुअल ने पाकिस्तान को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं। इसमें सबसे बड़ा खुलासा यही है कि चीनी नागरिक औरतों को खरीदने के लिए पाकिस्तान आते हैं और उन्हें हिंदू और ईसाई लड़कियां बेच दी जाती हैं। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को चीन के लोगों से शादी के लिए मजबूर किया जाता है। उन्हें चीन में दासी के तौर पर पेश किया जाता है और उनकी मार्केटिंग की जाती है। जिन परिवारों की ये लड़कियां हैं उनकी कोई सुनवाई भी नहीं की जाती।