निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार, दर्ज हुआ हत्या का मामला
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
तीन दिन पहले हुई मारपीट में घायल वृद्ध की देर रात मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घटना के बाद मामला एक ही क्षेत्र का होने पर मारपीट करने वालों ने वृद्ध के उपचार का हवाला देकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के सार्थक नगर में रहने वाले मुकेश भटनागर उम्र 50 वर्ष के बेटे नवनीत की चार दिन पूर्व शादी थी। इस दौरान नवनीत ने अपने घर के समीप रहने वाले दोस्त आशु तिवारी की कार शादी में मेहमानों को लाने- ले जाने के लिए मांग ली थी। 8 दिसंबर को आशु के भाई गोलू तिवारी को पता चला कि उसके भाई ने नवनीत को कार उपयोग करने के लिए दी है तो वह नवनीत से विवाद करने उसके घर पहुंच गया। गोलू तिवारी ने नवनीत से मारपीट की। इस बात की जानकारी नवनीत के पिता मुकेश भटनागर को लगी तो वह गोलू को समझाने पहुंचे और कहा कि कार में खर्च हुए पेट्रोल के रुपये वह दे देंगे। लेकिन गोलू ने उनके साथ भी गाली गलौच कर मारपीट कर दी। मामला शांत हो गया। गोलू का गुस्सा कम नहीं हुआ। उसने नवनीत के घर पहुंचकर उसके पिता मुकेश पर डंडे से हमला कर दिया। जिसमें मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मारपीट करने वाले युवक का भाई आशु तिवारी पहुंच गया। उसने भाई की गलती पर घायल के परिवार से माफी मांगी और निजी अस्पताल में उपचार कराने की बात कही। मामला आपसी का था। घायल के परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। दो दिन चले उपचार के बाद रात में मुकेश की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी जुटाई तो मामला हत्या का होना सामने आया। रात में ही पुलिस ने गोलू तिवारी के खिलाफ धारा 307, 452 और 323 का प्रकरण दर्ज किया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया। आज सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। जिसकी रिपोर्ट मिलते ही मामले को हत्या में बदला जाएगा। फिलहाल गोलू तिवारी फरार है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू की है।