माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
गांजा तस्करी में शामिल दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों कार में सवार होकर डिलीवरी देने के लिए उज्जैन आए थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
नागझिरी टी आई जेएस बरडे ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि इंडिका कार में सवार दो लोगों गांजे की डिलीवरी देने के लिए विक्रम नगर रेलवे ब्रिज के समीप आने वाले हैं। जिसके आधार पर गांजा तस्करों को पकडऩे के लिए घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद इंडिका कार के पहुंचते ही पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। कार में छुपा कर रखा गया 2 किलो 58 ग्राम गांजा बरामद हो गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और कार जप्त कर पूछताछ के लिए थाने ले आए। इस दौरान एक का नाम भंवर सिंह पिता लालू बंजारा और तूफान पिता गोरेलाल बंजारा निवासी ग्राम नागझिरी थाना उन्हेल होना सामने आए। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी करने केे मामले में एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनोंं नागदा सेे गांजा लेकर डिलीवरी देने के लिए उज्जैन नागझिरी क्षेत्र आए थे। टीआई नेे बताया कि दोनों को आज दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा वहीं गांजा प्राप्त करने वाले की जानकारी जुटाई जाएगी। दोनोंं के आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशे जा रहे हैं। बरामद गांजे की कीमत 20 हजार रुपए सामने आई है। दोनोंं के दो मोबाइल दो हजार रुपए नगद और इंडिका कार जप्त की गई है।
3 दिन पहले बडऩगर में पकड़ाए थे तस्कर
गांजा तस्करी के मामले में 3 दिन पहले मंगलवार रात बडनगर थाना पुलिस ने अल्टो कार एमपी 11 सीसी 733 4 को पिटलावदिया फंटा रुणीजा रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के सामने से पकड़ा था। जिसमें सवार गोपाल राठौर और गोपाल मालवीय निवासी ग्राम बालोदा आमला बदनावर जिला धार के पास से 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया था। दोनों ने आंध्र प्रदेश से गांजा लाने की बात कबूल की थी ।