माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पति की मौत के बाद महिला पटवारी 16 वर्षीय बेटी के साथ शनिवार रात देवासगेट थाने पहुंची और ससुराल पक्ष से अपना हक दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की है। लक्कडग़ंज में रहने वाली ज्योति सोलंकी का 17 वर्ष पहले मालीपुरा में रहने वाले मुरलीधर सोलंकी से विवाह हुआ था। बेटी के जन्म से पहले ही पति ने आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से ज्योति पढ़ाई के लिए अपने माता-पिता के घर आ गई। बेटी के बड़े होने पर वह अपने दादा-दादी के घर मालीपुरा जाने लगी। इस बीच ज्योति सोलंकी पटवारी परीक्षा में चयनित होकर मंदसौर के श्यामगढ़ में पदस्थ हो गई। उसने ससुराल पक्ष से अपना हक मांगा तो उसे इंकार कर दिया गया। जिसे पाने के लिए समाज की पंचायत में गई और अब पुलिस से गुहार लगाई है।