माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शादी में कार का उपयोग करने पर दूल्हे के पिता पर हमला करने का मामला सामने आया था। पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था जिसे रविवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सार्थक नगर में रहने वाले मुकेश भटनागर के साथ 8 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाले गोलू तिवारी ने मारपीट की थी। उपचार के दौरान 3 दिन बाद मुकेश भटनागर की मौत हो गई। मामले में प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज करने के साथ हत्या की धारा बढ़ाई गई थी। गोलू तिवारी की तलाश में एक टीम भोपाल रवाना की गई थी जिसके गिरफ्त में नहीं आने पर पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच देर शाम सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। आज दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब हो कि मृतक मुकेश भटनागर के पुत्र नवनीत का 7 दिसंबर को विवाह हुआ था।
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले दोस्त अशोक तिवारी की कार का उपयोग उसने दुल्हन को समारोह स्थल तक लाने ले जाने के लिए किया था। आशु के भाई गोलू को इस बात की जानकारी लगी तो उसने दूसरे दिन नवनीत के साथ मारपीट की थी। पिता मुकेश बीच बचाव के लिए आए तो गोलू ने उन पर प्राणघातक हमला कर दिया था। घटनाक्रम के बाद निजी अस्पताल में उपचार का हवाला भी दिया था। जिसके चलते भटनागर परिवार ने 8 दिसंबर को शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। 2 दिन बाद मौत होने पर मामला दर्ज किया गया था।