उज्जैन। आज सुबह कृषि उपज मंडी के समीप सब्जी मंडी में फसल लेकर आए किसान का मोबाइल गायब हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हेल के ग्राम बरखेड़ी नजीब से बहादुर पिता रणछोड़ पंवार मटर की फसल लेकर आया था। मंडी में वीरेन्द्र सांखला के यहां उसने अपनी फसल का सौदा किया। इस दौरान मोबाइल उसने काउंंटर पर रख दिया था जो गायब हो गया। मोबाइल की कीमत 14 हजार रुपए बताई गई है। बहादुर पंवार ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की है।
महिला की मौत
उज्जैन। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि बडऩगर कोर्ट चौराहा के समीप रहने वाली पूजा पति मांगीलाल 25 वर्ष को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर बडऩगर थाना पुलिस को जांच के लिए सौंपा जाएगा।
चाकू के साथ पकड़ाया
उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस ने देवाशीष नगर से एक बदमाश को चाकू के साथ पकड़ा है। जिसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।