उज्जैन। नए और पुराने शहर को जोडऩे के लिए बना मुख्य फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज काफी पुराना है। इस ब्रिज से शहर की धड़कन बनी हुई है। ब्रिज की रेलिंग काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है जिसकी ओर न तो नगर निगम का ध्यान है न ही जनप्रतिनिधि मुख्य ब्रिज की व्यवस्थाओं का संज्ञान ले रहे हैं। ग्राण्ड होटल से चामुण्डा माता की ओर जाने वाले इस ब्रिज की क्षतिग्रस्त रेलिंग से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। कई बार रेलिंग की वजह से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। रेलिंग पैदल चलने वाले राहगिरों के लिए लगाई गई है। लेकिन राहगिरों की जगह कुछ कंपनियों द्वारा अपनी केबल लाइन के पाइप डालकर जगह को संकरा कर दिया गया है। जनप्रतिनिधियों को ब्रिज संधारण के मामले में संज्ञान लेना होगा।