उज्जैन। सीवरेज लाइन डालने का काम कर रही टाटा कंपनी अब दिन-ब-दिन लोगों की मुसीबत बढ़ाती जा रही है। धीमी गति से चल रहे काम की रफ्तार तेज करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए जा चुके हैं। बावजूद कंपनी का रवैया ढीला बना हुआ है।
टाटा कंपनी ने पूरे शहर को खोदकर रख दिया है। इन दिनों बुधवारिया क्षेत्र में भी खुदाई कर दी गई है। सड़क पर ही मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोग परेशानी उठा रहे हैं। कई दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित बना हुआ है। कंपनी ने आगर रोड, देवास रोड सहित शहर के कई मार्गों को खोद रखा है। पूरे शहर में वाहन चलाना परेशानी का सबब बना हुआ है। खुदाई की वजह से कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। पिछले दिनों मावठे की बारिश से खोदी गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई थी। जिसकी वजह से हादसे होना सामने आए थे। संभागायुक्त ने सप्ताहभर पूर्व कंपनी को कार्य तेज गति से करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन कंपनी अब भी अपनी मनमर्जी से काम कर रही है।