दूसरे पक्ष के युवक पर लाठी से हमला, परसों शाम भी हुआ था विवाद
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
इंदौर रोड ग्राम नवाखेड़ा में नाथ और प्रजापत समाज के दो पक्षों के बीच दो दिन से विवाद चला आ रहा है। आज सुबह एक युवक को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। दूसरे पक्ष ने लाठियों से हमला कर दिया। बुधवार शाम विवाद के बाद एक पक्ष ने ट्रेक्टर दूसरे पक्ष के घर में घुसा दिया था।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नवाखेड़ा में आज सुबह शौच के लिए जा रहे अनिल पिता प्रेमनाथ पर गांव के ही कपिल ने ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। अनिल गिर गया और उस पर ट्रेक्टर ट्राली का पिछला पहिया चढ़ गया। घटनाक्रम के बाद अनिल के परिजनों ने कपिल पर लाठियों से हमला कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई रोहित पटेल के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बुधवार शाम को भी विवाद हुआ था। इस दौरान रवि प्रजापत ट्रेक्टर लेकर प्रेमनाथ के घर में घुस गया था। इस दौरान भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया था। इस बीच आज सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी है। प्रजापत पक्ष का कहना था कि नाथ परिवार उन्हें ट्रेक्टर लेकर निकलने से रोकता है। वहीं नाथ पक्ष का कहना था कि लेन-देन का पुराना विवाद चला आ रहा है जिसको लेकर प्रजापत परिवार द्वारा उनके घर में ट्रेक्टर घुसाया गया और आज सुबह परिवार के सदस्य पर चढ़ाने का प्रयास किया है। फिलहाल पुलिस एक बार फिर दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंची है। मामले में दोनों पक्षों के लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।