उज्जैन । हिरण का मांस मिलने के बाद बीडीएस डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीती रात पुलिस ने डॉक्टर की कार जब्त की है जिसमें वह मांस लेकर आया था। माधवनगर पुलिस ने सोमवार को घासमंडी के समीप बब्बन दांतों का क्लीनिक संचालित करने वाले बीडीएस डॉक्टर परवेज पिता असलम के घर से 9 किलो 800 ग्राम हिरण का मांस बरामद किया था। डॉक्टर को न्यायालय में पेश कर चार दिनों की रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में सामने आया कि डॉक्टर कार में मांस रखकर लाया था। पुलिस ने उक्त कार जब्त कर ली है। वहीं पुलिस डॉक्टर को शाजापुर लेकर भी पहुंची थी जहां से उसने मांस लाना बताया था। लेकिन शाजापुर से पुलिस को खाली हाथ लौटकर वापस आना पड़ा था। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में डॉॅक्टर पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस को आशंका है कि डॉक्टर ने ही हिरण का शिकार किया है। डॉक्टर के आपराधिक रिकार्ड खंगालने पर 6 मामले दर्ज होना सामने आए थे जिसमें एक दुष्कर्म का प्रकरण भी शामिल है। पुलिस डॉक्टर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है।