पटियाला. कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों से लोहा लेते हुए पटियाला का एक जवान शहीद हो गया। राजविंदर सिंह नामक 30 वर्षीय यह जवान 24 पंजाब रेजिमेंट में तैनात था। सैनिक की शहादत की खबर के बाद उसके पैतृक गांव में शोक का माहौल है। वहीं माता-पिता की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राजविंदर का जन्म 15 अक्टूबर 1990 को पटियाला जिले के गांव दोदडा में हुआ था। जवान के पिता का नाम अवतार सिंह और मां का नाम गुरप्रीत कौर है। राजविंदर बचपन से ही देशसेवा में रुचि रखता था। जिसके चलते 24 मार्च 2011 को सेना जॉइन कर ली। इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 53 आरआर ( 24 पंजाब रेजिमेंट-पैरेंट यूनिट) में नायक के पद पर सेवारत था। मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए वह भारत मां के नाम अपने प्राण न्यौछावर कर गया।