उज्जैन। पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गए युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और विद्युत पोल से बांधकर मारपीट की। युवक को नीलगंगा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बताया जा रहा है कि देवाशीष नगर में रहने वाली नाबालिग को पड़ोस में रहने वाला युवक दो दिन पूर्व लेकर भाग गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान किशोरी के परिजनों ने युवक को नीलगंगा क्षेत्र से पकड़कर किशोरी को बरामद कर लिया। युवक को घर ले जाने के बाद विद्युत पोल से बांधकर मारपीट की गई। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने युवक को मुक्त कराया और पूछताछ के लिए थाने ले आई।
बैंक अधिकारी बनकर खाते से निकाले रुपए
उज्जैन। बैंक अधिकारी बनकर शातिर बदमाश ने सेठीनगर में रहने वाली युवती के खाते से 84 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए निकालने वाले ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया था। युवती ने नया क्रेडिट कार्ड लिया था। जिसका पीनकोड नंबर नहीं मिला था। क्रेडिट कार्ड को चालू करने के नाम पर उससे नंबर और अन्य जानकारी मांगी गई थी। माधवनगर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।