उज्जैन। राजीव नगर रेलवे क्रासिंग के पास कार से कैमरा चोरी होने के मामले में चिमनगंज थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार राजस्थान के डूंगरपुर से दीपक पिता नागू यादव उज्जैन आए थे। रेलवे क्रासिंग के पास उनकी कार से अज्ञात बदमाश केनन कंपनी का कैमरा चुराकर ले गया। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए होना बताई गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर बदमाश की तलाश की जा रही है। वहीं माधवनगर पुलिस ने संजय गांधी मार्केट में हुई चोरीके मामले में तीन दिन बाद चोरी का प्रकरण दर्ज किया।