नयी दिल्ली। देश के पश्चिमी राज्य गुजरात से लेकर पूर्वी राज्य असम तक इन दिनों बारिश कहर बनी हुई है। गुजरात में जहां लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जामनगर, द्वारका और पोरबंदर जिलों के निचले इलाकों में पानी भरने के कारण आपदा प्रबंधन दल ने 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला, वहीं असम में लगभग दो लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मताबिक इस दौरान उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण यहां निचले इलाकों में रहने वाले 1,162 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में एनडीआरएफ ने जामनगर, पोरबंदर जिले से कई लोगों को बचाया, ये सभी गांव नदी के तट पर स्थित हैं।