उज्जैन। नीलगंगा अखाड़े के सामने सोमवार दोपहर हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में स्नेचर का सुराग आज सुबह तक नहीं लग पाया था। नीलगंगा थाना पुलिस कैमरों के फुटेज खंगालकर बदमाश की पहचान के प्रयास कर रही है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि आगर की रहने वाली खुशबू पति अरिहंत जैन अपने पिता के घर आई थी। दोपहर में भाई अर्पित जैन के साथ वह फ्रीगंज निजी क्लीनिक पहुंची थी। जहां से अपनी बेटी का उपचार कराकर वापस घर लौट रही थी। उसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने उसके गले से सोने की दो तोला वजनी चेन झपट ली थी। वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे हैं, बदमाश की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है।