माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। तराना के काजी चौक में सायबर टीम ने बड़ा जुआघर पकड़ा था। उज्जैन टीम की कार्रवाई पर संबंधित थाना पुलिस को जुआघर की जानकारी नहीं होने पर एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया और जवानों की जांच शुरू की है।
तराना में रविवार-सोमवार रात शांतिदूत पर बड़ा जुआघर संचालित होने की जानकारी मिली थी। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने सायबर टीम के साथ कायथा थाना प्रभारी और माकड़ोन थाना प्रभारी की टीम बनाकर दबिश के लिए भेजी। काजी चौक में रात 1.30 बजे जुआघर चलता मिला। 19 लोगों को हिरासत में लेकर 79 हजार रुपये से अधिक की राशि और मोबाइल फोन बरामद किए गए। जुआघर की जानकारी तराना थाना पुलिस को नहीं थी। जिसके चलते एसपी ने अवैध गतिविधियों का संचालन क्षेत्र में होने और पुलिस की लापरवाही को मानते हुए थाना प्रभारी संजय मंडलोई को लाइन अटैच कर दिया। वहीं बीट अधिकारी और जवानों की जांच शुरू की है। पुलिसकर्मियों की भूमिका मामले में संदिग्ध पाई गई तो आगामी दिनों में उन पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।