उज्जैन। उधार रुपये लेने के बाद ब्याज सहित लौटाने के बाद भी ब्याजखोरों ने मकान पर कब्जा कर लिया और अधिक ब्याज की मांग करने लगे। मामले की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस को दर्ज कराई गई है।
कुशलपुरा में रहने वाला दिनेश टेटवाल फ्रीगंज क्षेत्र में फल का व्यवसाय करता है। उसने हीरामिल गेट निवासी पप्पू और शिवानी सोलंकी के साथ विक्की निवासी देसाई नगर, गणेशपुरा निवासी आनंद करारे, ओम मीणा, संतोष अंडा, नरेन्द्र यादव, हरीश निर्मल से व्यवसाय के नाम पर रुपये उधार लिये थे। जिसके बदले में उसने चेक दिये थे। उधारी का रुपया ब्याज सहित लौटाने के बाद भी सभी ब्याजखोरों ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया और ताला लगा दिया। दिनेश से ब्याजखोरों द्वारा अधिक ब्याज की मांग की जा रही है। उसके घर पहुंचकर उसे डराया-धमकाया जा रहा है। जिनकी प्रताडऩाओं से तंग आकर दिनेश ने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को दर्ज कराई थी।
जहां से मामले की जांच के लिए उसे माधवनगर थाने भेजा गया। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर मामला दर्ज कर ब्याजखोरों की तलाश शुरू की है। गौरतलब है कि लॉकडाउन खुलने के बाद सूदखोरों का आतंक शुरू हो गया है। कई लोगों द्वारा मूलधन से अधिक ब्याज की राशि दी जा चुकी है। बावजूद ब्याजखोरों द्वारा अब भी रुपयों की मांग की जा रही है। जिसके चलते प्रतिदिन सूदखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने भी सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ माह पूर्व सूदखोरों से परेशान निगम ठेकेदार और फोटोग्राफर द्वारा आत्महत्या का मामला सुर्खियों मे बना रहा था। वहीं कई ऐसे लोग थे जिनका लॉकडाउन में व्यापार-व्यवसाया ठप्प हो गया था और सूदखोरों से परेशान होकर उन्होंने अपनी जान दी है।