उज्जैन। आज सुबह सब्जी मंडी में फसल लेकर आए किसान और दुकान लगाने वाली महिलाओं के बीच विवाद हो गया। किसान की फसल फेंक दी गई। मामला थाने पहुंचा तो मंडी में दुकान लगाने वाले और किसानों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मामला शांत कर मामले में जांच का आश्वासन दिया है।
मक्सी रोड जीरो पाइंट स्थित सब्जी मंडी में रामीनगर का रहने वाला किसान हेमराज चावड़ा 60 वर्ष हरी प्याज की फसल लेकर पहुंचा था। जहां एक व्यक्ति द्वारा उससे 10 गड्डी प्याज की मांगी गई। किसान ने उसे अपनी फसल दी। इस दौरान वहां दुकान लगाने वाली गणेशी बाई नामक महिला ने किसान को अपनी फसल दूसरे को देने की बात पर विवाद करते हुए उसकी प्याज की गड्डियों को फेंक दिया। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मंडी में दुकान लगाने वाले अन्य व्यवसायी भी गणेशी बाई के समर्थन में आ गए और मामला माधवनगर थाने जा पहुंचा जहां किसान द्वारा अपनी उपज का नुकसान करने की बात कही गई और बताया गया कि उसे नहीं मालुम था कि गड्डी खरीदने वाला मंडी का व्यवसायी नहीं है। मंडी में दुकानें लगाने वाले दोपहर तक फसलों का सौदा नहीं करते हैं। उसके बाद कम भाव में खरीदने की बात करते हैं। उसने मंडी पहुंचने पर ही एक व्यक्ति द्वारा मांगी गई प्याज की 10 गड्डी का सौदा कर दिया था। मंडी से आए लोगों का कहना था कि व्यापारी द्वारा अभद्रता की गई है। इस मामले में टीआई दिनेश प्रजापत का कहना था कि दोनों पक्षों की बात सुनकर जांच की जाएगी। महिलाओं पर जो भी उचित कार्रवाई होगी उसके लिए समझाइश दी जाएगी।