माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। शिवपुरी से किशोरी को बहला फुसलाकर भगा लाए युवक की तलाश में आई पुलिस ने चिमनगंज थाना पुलिस की मदद से आगर रोड पर दबिश देकर ड्रायवर को पकड़ा है। किशोरी को बरामद करने के बाद दोनों को अपने साथ ले गई।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शिवपुरी से बुधवार को एक उपनिरीक्षक और तीन पुलिसकर्मियों की टीम आई थी। उन्हे डेढ़ साल पहले लापता हुई किशोरी की तलाश थी। जिसकी लोकेशन आगररोड खिलचीपुर में मिल रही थी। स्थानीय पुलिस की मदद से खिलचीपुर में दबिश दी गई। जहां से किशोरी को बरामद कर युवक को हिरासत में लिया गया। युवक ड्रायवरी करता है, वह किशोरी को बहलाफुसला कर अपने साथ भगा लाया था। दोनों को शिवपुरी पुलिस अपने साथ ले गई है। दो दिन पहले भी इंदौर पुलिस भी तिरुपतिधाम में रहने वाले युवक की तलाश में आई थी। युवक के खिलाफ वारंट जारी होना बताया जा रहा था। प्रदेश में साल का अंतिम माह चलने पर पुलिस लंबित मामलों का निराकरण करने और फरार आरोपियों की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय कर रही है।