कानपुर । कानपुर शूटआउट में फरार चल रहे मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दो और साथियों को पुलिस ने मार गिराया है। पुलिस ने विकास के गैंग से जुड़े प्रभात और प्रवीर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इससे पहले विकास के दाएं हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को भी मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया था। प्रभात मिश्रा को बुधवार पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे वहां कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कानपुर के पास हाइवे पर भौंती के पास उसने एसटीएफ के पुलिस इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनी और भागने की कोशिश की। इसके बाद हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया। दूसरा एनकाउंटर रणवीर उर्फ बउआ का हुआ है। उसके ऊपर भी इस घटना को लेकर 50,000 रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस के साथ एनकाउंटर में उसे भी मार गिराया गया।