विक्रम नगर ब्रिज के नीचे से पकड़ाई, साथी की तलाश
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बाइक पर सवार दो युवक गांजे के साथ पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। दोनों गांजा देने के लिए अपने तीसरे साथी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तीसरे साथी की तलाश शुरू की है।
पंवासा टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला आदेश पर शहर में चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर सेे सूचना मिलने के बाद विक्रम नगर ब्रिज के नीचे से दो युवकोंं को पकड़ा गया है। जिनके पास से 8 किलो गांजा बरामद हुआ है। दोनों ब्रिज के नीचे किसी का इंतजार कर रहे थे जिसे गांजा दिया जाना था। थाने लाने पर एक का नाम कपिल निवासी सांदीपनि नगर ढांचा भवन और दूसरे का नाम अजय निवासी सनावद सामने आया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि लखन नामक व्यक्तियों ने गांजा देता ह।ै दोनोंं के अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज कर पुलिस ने तीसरे साथी की तलाश शुरू की है जिसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा। कपिल और अजय से बरामद गांजा 70 हजार रुपए कीमत का होना सामने आया है। उनके पास सेे मिली बाइक की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है। दोनोंं को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के मामले में उनि. राखी गुर्जर , सउनि . एम.एस.अलावा , प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक नितिनसिंह , विरेन्द्र जाट , संजय बिजापारी , अविनाश भारद्वाज , रवि शर्मा , आर धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ , विरेन्द्रसिंह , विनोद ठाकुर , मनोज सक्नेर , दिपशिखा सैनिक सुनिल मकवाना की सराहनीय भूमिका रही ।