माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी और फूल व्यवसाई महिला के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों एक-दूसरे को पीटती नजर आ रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया कि क्यूआरटी टीम की महिला सुरक्षा कर्मी ने शंख द्वार के समीप पार्किंग के सामने हार फूल लगाने वाली महिला को टेबल हटाने के लिए कहा था। जिसके चलते महिला से उसकी कहासुनी हो गई। फूल व्यवसाई महिला ने बच्चा उठाकर ले जाने की बात कहते हुए सुरक्षाकर्मी पर आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सुरक्षाकर्मी ने अपने ऊपर लगे झूठे आरोप को लेकर हाथापाई शुरू कर दी। दोनों के बीच विवाद का वीडियो सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई थी। मंदिर के आसपास दुकानें लगाने वाले अपना सामान सड़क पर रख देते हैं जिसको लेकर श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। इन्हें सामान हटाने और रोकने के प्रयास किए जाए तो यह विवाद पर उतारू हो जाते हैं।