माटी की महिमा न्यूज /सुसनेर। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में किसानो के खेतो से विघुत जल मोटर चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरप्तार कर उनके पास से 16 जल मोटरे, 3 स्टार्टर व 12 बंडल तार जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपए है, जब्त किए है।
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रमेश पिता शिवलाल निवासी गैलाना एवं ग्राम परसुलियाकलॉ के किसानो ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने एएसपी राजेश कुमार सगर एवं एसडीओपी नाहर सिंह रावत के निर्देश पर टीम का गठन कर आरोपियो की तलाश की। जिसमें दिनेश पिता शिवनारायण मेघवाल उम्र 26 निवासी परसुलियाकलां को पकड़कर पूछताछ की तो अपने साथी महेश पिता रामेश्वर उर्फ रमेश मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी परसुलियाकलां के साथ मिलकर ग्राम परसुलियाकलां व आसपास के ग्रामो से जल मोटरे, स्टार्टर एवं केबल चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।