कल जैन उपाश्रय में प्रवचन व शिविर का होगा धार्मिक आयोजन
मंगलनाहर शाजापुर से
शाजापुर। परम पूज्य गुरूभगवंत श्रीनवरत्न सागर सुरीश्वरजी महाराजा के सुशिष्य जैनाचार्य श्रीमृदुरत्न सागरजी, तपस्वी संत श्री मोक्षरत्न सागरजी एवं युवा संत श्रीअर्हमरत्न सागरजी म.सा. का बैरछा से शाजापुर नगर में बुधवार सुबह भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि बैरछा में विराजित जैन संत वहां से विहार कर सुबह 8 बजे नगर के टंकी चौराहा स्थित साईं मंदिर पहुंचे, जहां से समाजजनों ने गुरू भगवंतों की बैंड-बाजे सहित भावपूर्ण नगर अगुवानी की। इसके बाद मंगल प्रवेश का चल समारोह विभिन्न प्रमुख मार्गों महुपुरा, धानमंडी चौराहा, किला रोड़, आजाद चौक से होते हुए ओसवालसेरी स्थित जैन उपाश्रय पहुंचा। इस दौरान मुख्य रूप से जैन समाज अध्यक्ष लोकेन्द्र नारेलिया, नरेन्द्र कोठारी, ज्ञानचंद भंसाली, अजित जैन, ओमप्रकाश जैन, विनोद श्रीमाल, गौतम मांडलिक, जितेन्द्र नारेलिया, अनिल गोलेछा, लोकेश जैन (बंटी), मनोज गोलेछा, महेश जैन, संदीप जैन, रविन्द्र छाजेड़, निखिल जैन, प्रतीक जैन, विजय नाहर, आशुतोष चोपड़ा, मनीष जैन एवं सौरभ नारेलिया सहित समाजजन उपस्थित रहे।
प्रवचन व बच्चों के शिविर का होगा आयोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरूवार सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक जैन उपाश्रय में विराजित जैन संतों के आध्यात्मिक प्रवचन होंगे। जिसके बाद दोपहर 2 बजे से बच्चों के लिए विशेष धार्मिक शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें शामिल होकर समाजजन धार्मिक लाभ प्राप्त करेंगे।