माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
ग्रामीण के घर के बाहर से ट्रेक्टर ट्राली चुराकर भागने का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
तराना थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनखेड़ी में रहने वाले जितेन्द्र पिता पोपसिंह राजपूत ने अपनी ट्रेक्टर ट्राली घर के बाड़े में खड़ी की थी। देर रात कुछ बदमाश पहुंचे और उन्होंने ट्रेक्टर ट्राली चुराकर ले जाने का प्रयास शुरू किया। जितेन्द्र को जानकारी लगी तो उसने आसपास रहने वाले ग्रामीणों की मदद से बदमाशों की घेराबंदी की और कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद तीन बदमाशों को पकड़ लिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बिशनखेड़ी पहुंची। जहां से तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए बदमाशों के नाम कमल पिता मानसिंह मोंगिया, विनोद पिता रामचंद्र निवासी ग्राम सूरजपुरा और शाकिर निवासी तराना होना सामने आए हैं। तीनों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। संभावना है कि पूछताछ में कुछ और वारदातों का सुराग मिल सकता है। तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर
उज्जैन। फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज के समीप हनुमान पेट्रोल पंप से बाइक चुराकर भागा बदमाश कैमरे में कैद हो गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यंत्रमहल मार्ग पर रहने वाले विशाल पिता जुगलकिशोर गायकवाड़ की पल्सर बाइक क्रमांक एमपी-12 इटी 0398 बदमाश द्वारा चोरी कर ली गई थी। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने बदमाश की पहचान की और उसे हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में बदमाश की तलाश का हवाला दे रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि हिरासत में आए बदमाश से उसके साथियों और कुछ अन्य वाहन चोरी की वारदातों का और खुलासा हो सकता है। पूछताछ के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी।