माटी की महिमा/सुसनेर। डॉक बंगला स्थित रानी लक्ष्मीबाई शापिंग काम्पलेक्स के पीछे बंद पडा सुलभ काम्पलेक्स को लेकर जनप्रतिनिधीयों ने नगर परिषद सीएमओं संतोष सेनी को अवगत करवाया। सांसद प्रतिनिधी डॉ गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिह कलारिया,भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा,भाजयुमो जिला मंत्री डॉ सौरभ जैन ने कहा कि 15 लाख की लागत से 4 वर्ष पहले बने इस कम्पलेक्स पर ताला लगा हुआ है निर्माण के बाद से इसका उपयोग ही नही हो पाया है। डॉक बंगला क्षैत्र में आने वाले यात्रियों व इस मार्ग से निकलने वाले लोग शोच के लिए इधर उधर जाना पडता है। वर्ष 2016 में उज्जैन सिहस्थ में आने वाले श्रद्वालुओं को देखते हुवे उज्जैन झालावाड राजमार्ग से गुजरने वाले श्रद्वालुओं को सुविधा की द्रष्टि से नगर परिषद के द्वारा 2 सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण किया गया। बस स्टेन्ड के समीप तथा डॉक बंगला रोड पर रानी लक्ष्मीबाई शापिंग काम्पलेक्स के पीछे सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण किया गया था। निर्माण के बाद डॉक बंगला रोड स्थित सुलभ काम्पलेक्स को शुरू ही नही किया गया।
कचरा घर बना दिया सुलभ काम्पलेक्स को
सुलभ काम्पलेक्स का उपयोग नही होने के साथ नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने इस स्थान पर कचरा इकठठा कर इसे कचरा घर बना दिया है। इस काम्पलेक्स के आसपास फैला कचरा और गंदगी के चलते आसपास के रहवासी परेशान है।
रानी लक्ष्मीबाई शापिंग काम्पलेक्स के पीछे बना सुलभ काम्पलेक्स के आसपास की सफाई करवानें के लिए मेट को बुलाकर निद्वेशित किया गया है। जल्द ही इसे शुरू करवा दिया जाएगा।
संतोष सेनी
सीएमओं नगर परिषद सुसनेर