उज्जैन। धार्मिक नगरी में ढाई माह पूर्व जहरीली शराब कांड में 1 दर्जन से अधिक लोगों की हुई थी। मौत के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है।
अक्टूबर माह में जहरीली शराब झिंझर से खाराकुआ कोतवाली और महाकाल थाना क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक मजदूरों की जान चली गई थी और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहरीली शराब का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा था। धार्मिक नगरी में हुए झिंझर कांड की सुर्खियां देशभर तक पहुंच गई थी। इस मामले में पुलिस की मिलीभगत सामने आई थी। नगर निगम के पुराने भवन में जहरीली शराब बनाया जाना सामने आया था। कुछ पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया था वही खारा कुआं थाने का स्टाफ बदल दिया गया था। एसपी पर तबादले की गाज गिरी थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। 1 दर्जन से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए थे जिसमें अधिकांश की गिरफ्तारी हो चुकी है। जहरीली शराब का मास्टर माइंड शंकर कहार निवासी कहारवाड़ी घटनाक्रम के बाद से ही फरार था जिसे महाकाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। पूर्व में भी शंकर पुलिस की गिरफ्त में कई बार आ चुका था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इनाम घोषित किया था। फिलहाल महाकाल थाना पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।