मानव जीवन में जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र व फल एवं बिस्किट वितरण करना ही सच्ची मानवता है- विश्वनाथ सोनी
थांदला – सर्द मौसम मैं फुटपाथ ऊपर रहकर जीवन यापन करना बड़ा कठिन है मानव जीवन में किसी जरूरतमंदों को ऊनीवस्त्र कंबल फल व बिस्किट मुहैया कराना सच्ची मानवता है उक्त उद्बोधन स्थानीय कृषि उपज मंडी में सिंधिया फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सोनी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के 51 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये ।सोनी ने कहा कि राजनीति में धूमकेतु की तरह चमकने वाले सांसद सिंधिया के भाजपा में आने से हमारी ताकत और बढ़ गई है हम सांसद का जन्मदिन मना कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं समारोह में 51 अत्यंतगरीबो को गर्म ऊनीवस्त्र व फल एवं बिस्किट का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रकाश चौहान कल्याणपुरा सिंधिया फैंस क्लब थांदला के अध्यक्ष बंटी भारती मंचासीन थे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्योतिराज सिंधिया मेरे आदर्श है और मैं उनके पद चिन्हों पर आगे भी चलता रहूंगा भारती कहां हमेशा की तरह इस बार भी उनका 51वा जन्म दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश वैद्य मेहरबान सिंह सुधीर शर्मा थांदला रोड से कांतिलाल जी सोहन परमार पत्रकार शाहिद खान मनोज उपाध्याय आत्माराम शर्मा मनीष अहिरवार श्रीमती नीलिमा डाबी हेमंत गोस्वामी मनीष वाघेला सहित वरिष्ठ नागरिक अरविंद सोनी अभिभाषक विशाल सोनी एवं नगर के गणमान्य नागरिक सिंधिया फैंस क्लब के सदस्य पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन राजेश डामर ने किया आभार सुधीर शर्मा ने व्यक्त किया ।