कोतवाली थाना क्षेत्र में भी बदमाश के मकान पर चलेगी जेसीबी, पुलिस का लगातार जारी अभियान
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

गुण्डे-बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज दोपहर को पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला कुख्यात गांजा तस्कर का मकान जमींदोज करने के लिए पहुंचा है। दोपहर बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में भी बदमाश के मकान पर जेसीबी चलाई जाएगी।
प्रदेश में गुण्डे बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में धार्मिक नगरी को अपराधों से मुक्त करने और गुण्डे-बदमाशों की कमर तोडऩे के लिए उनके अवैध और कब्जा कर बनाए गए मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशन में कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला की मौजूदगी में पुलिस का अमला और नगर निगम अतिक्रमण गैंग आगर रोड फायर ब्रिगेड स्टेशन पर एकत्रित हुए थे। यहां से दोपहर में अमला चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति एवेन्यू पहुंचा है। यहां कुख्यात गांजा तस्कर सुनील गुप्ता उर्फ संजू चना के मकान को जमींदोज करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है। बताया जा रहा था कि संजू चना पर शहर के अधिकांश थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं। देवासगेट थाना क्षेत्र में ही डेढ़ दर्जन से अधिक प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज हो चुके हैं। माधवनगर, महाकाल सहित अन्य थानों में भी उसके अपराधों की फेहरिस्त लंबी बताई गई है। पिछले वर्ष माधवनगर थाना पुलिस ने उसे डस्टर कार में गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा था। कुख्यात गांजा तस्कर का परिवार भी मादक पदार्थ तस्करी में शामिल हैं। उसके एक अन्य मकान को भी पुलिस ने चिन्हित किया है। गांजा तस्कर के मकान को जमींदोज करने के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहर बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाश के मकान को भी तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि नवंबर माह से पुलिस प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर शहर के गुण्डे बदमाशों के मकान तोडऩे की कार्रवाई कर रहा है। अब तक दो दर्जन के लगभग मकानों को तोड़ा जा चुका है। पुलिस ने 40 बदमाशों की सूची तैयार की है। जिनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इनका कहना है
गुण्डे-बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज कोतवाली और चिमनगंज थाना क्षेत्र के बदमाशों के अवैध मकानों पर कार्रवाई की जा रही है। आगामी दिनों में भी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अमरेन्द्र सिंह, एएसपी शहर