उज्जैन। बीती रात शिकारी गली में चाकूबाजी हो गई। एक युवक के घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में तीन हमलावरों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि अमरपुरा में रहने वाला मोहम्मद इरफान पिता अकरम खान 24 वर्ष रात को शिकारी गली अपनी मजदूरी के पैसे मांगने पहुंचा था। जहां अशफाक अक्कू और लल्ला ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर लोगों की मदद से इरफान को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी लगते ही पुलिस घायल के बयान दर्ज करने पहुंच गई थी। तीनों हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।