Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

बर्ड फ्लू: उज्जैन में कौओं की मौत का सिलसिला

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। राजस्थान के बाद प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक सामने आई थी। इंदौर, मंदसौर में कौओं की मौत के बाद उज्जैन और आगर में भी कौओं की मौत का मामला सामने आ चुका है। तीन दिनों से शहर में मौत के मामले सामने आ रहे थे। रविवार को जांच के लिए वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर पहुंचे। कुछ कौओं के सेम्पल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं। वहीं मृत कौओं को दफनाया गया है।
पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शहर में भी कौओं की मौत होने का मामला सामने आया है। इंदौर रोड स्थित अंजूश्री होटल के सामने शिप्रा नदी किनारे तीन दिनों से कौओं की मौत हो रही थी। यहां एक किसान के खेत में लगे सागवान के पेड़ों के आसपास दो दर्जन से अधिक कौओं की मौत होने पर उन्हें दफना दिया गया था। लेकिन दूसरे दिन भी मौत होने की जानकारी सामने आई। उसके बाद वन विभाग के डीएफओ नरेन्द्र पाण्डवा और वेटेनरी विभाग के डॉ.मुकेश जैन मौके पर पहुंच गए। जहां कुछ कौए बीमार हालत में भी मिले। जिनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं। उज्जैन में कौओं की मौत के बाद खाचरौद में भी एक कौए की मौत होना सामने आई है। वहीं आगर में तीन दिनों में 112 कौओं की मौत का मामला सामने आ चुका है। पक्षियों में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते स्थानीय अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। मृत पक्षियों से दूरी बनाकर रखने की बात कही जा रही है। उज्जैन में मिले मृत कौओं के सेम्पल की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इनमें एच-5 एन-8 एवीएन इनफ्लूएन्जा वायरस है या नहीं।
उड़ान नहीं भर पा रहे बीमार कौए
बताया जा रहा है कि कौओं में बीमारी के लक्षण सामने आने के बाद वह उड़ नहीं पा रहे हैं। वहीं बीमार कौए पानी भी नहीं पी पा रहे हैं। पहले आशंका जताई गई थी कि कौओं ने कीटनाशक का सेवन किया है। खेतों में दवा का छिड़काव होने से यह संपर्क में आए हैं। लेकिन बड़ी तादाद में कौओं की मौत से और इंदौर, मंदसौर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वेटेनरी विभाग द्वारा सतर्कता रखना शुरू कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: