माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
भूख से तड़पते श्वानों को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसमें कार्रवाई के बाद आज 15 श्वानों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। श्वानों को मुक्त कराने के बाद संस्था के सुपुर्द किया गया था। जिन्हें माधवनगर थाने पर एकत्रित किया गया है।
नानाखेड़ा थाने के एसआई तरुण कुरील ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम मगरिया में एक फार्म हाउस पर कई श्वानों को बंद कर रखा गया था। भूख-प्यास से तड़पते श्वानों की हालत खराब देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस वेटेनरी चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंची थी और श्वानों को मुक्त कराकर देखरेख करने वाली संस्था के सुपुर्द किया गया था। वहीं वेटेनरी चिकित्सक की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिसके चलते श्वानों को एकत्रित किया गया है। उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।