शांति पैलेस के पीछे बायपास मार्ग पर शिप्रा किनारे मिली थी लाश
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
प्रेम प्रसंग में प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने वाले युवक का शव शांति पैलेस के पीछे बायपास मार्ग पर ब्रिज के नीचे शिप्रा किनारे रविवार शाम मिला था। आत्महत्या से पहले उसने दोस्तों को मैसेज किया था। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजन युवती की गिरफ्तारी पर अड़ गए। उसके बाद ही पीएम कराने की बात कहने लगे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया, उसके बाद दोपहर में पोस्टमार्टम किया गया।

शांतिनगर में रहने वाले हेमंत पिता शंकरलाल माली 24 वर्ष का शव बायपास मार्ग पर ब्रिज के नीचे नदी किनारे मिला था। पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रिज पर बाइक खड़ी है जिस पर एक बैग रखा हुआ है। जांच के दौरान आसपास तलाश शुरू की गई। जिसके चलते शव बरामद हुआ था। बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस परिजनों तक पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम जिला अस्पताल लाया गया। बाइक पर रखे बैग में सल्फास की शीशी मिली थी जिससे मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का सामने आया था। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया था। इस दौरान सामने आया कि हेमंत ने आत्महत्या से पहले दोपहर में दोस्तों को मैसेज किया था। जिसमें लिखा था कि शिवानी ने बहुत गलत किया। मुझे पैसे से लूटती गई। मैंने तुमसे भी छुपाया पर अब सब पता चल गया है मुझे और माइंड आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। मेरे न रहने के बाद मेरे लिए लडऩा जरूर भाई ताकि किसी और लड़कों की लाइफ खराब न हो। इन जैसी लड़कियों को भी समझ आए कि अपने मतलब के लिए किसी की लाइफ से नहीं खेलना चाहिए। काश मैं भी थोड़ा चालाक होता तो ऐसी लड़कियों के जाल में नहीं फंसता। मुझे माफ करना सभी लोग। व्हाट्स एप पर किए गए मैसेज सामने आने के बाद आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल में परिजनेां ने सेठीनगर क्षेत्र की रहने वाली युवती और उसके भाई पर आरोप लगाते हुए दोनों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक युवती की गिरफ्तारी नहीं होगी वह हेमंत का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वे जिला अस्पताल पहुंचे और सीएसपी वंदना चौहान ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

युवती के बयान दर्ज करेगी पुलिस
मृतक हेमंत के दोस्त गौरव पंथी ने बताया कि युवती और हेमंत के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले में दोनों के बीच तनातनी भी हो गई थी। दोनों का समझौता एक-दो स्टार लगे पुलिसकर्मी द्वारा कराया गया था। उसके बाद ही हेमंत ने यह कदम उठाया है। उसका मैसेज मिलने के बाद यकीन नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा। युवती का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने की बात कही है। युवती को थाने बुलाया गया है। वहीं मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिसकी कॉल डिटेल और अन्य रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।