माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जिला अस्पताल की लापरवाही आज फिर सामने आ गई। आज सुबह जिला अस्पताल की लिफ्ट में एक महिला अचानक लिफ्ट बंद होने से बीच में ही फंस गई।
आज सुबह जिला चिकित्सालय में माधवपुरा की रहने वाली इंदिराबाई अपने पति बंशीलाल को पैर का पट्टा कटवाने के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आई थी। इंदिराबाई पति को जिला चिकित्सालय की दूसरी मंजिल पर ले जाने के लिए लिफ्ट लेने गई थी। लिफ्ट नीचे लाते समय अचानक बीच में ही खराब हो गई और इंदिरा बाई लिफ्ट में फंस गई। तब महिला ने आवाज देकर कर्मचारियों को बुलाया। तब 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद इंदिराबाई को ऊपर की चैनल खोलकर लिफ्ट से बाहर निकाला गया। जब इंदिराबाई को लिफ्ट से बाहर निकाला तो वह घबरा गई। इंदिराबाई ने बताया कि मेरे पति बंशीलाल का पैर में फ्रेक्चर हो गया था जिसका पट्टा कटवाने मैं आज सुबह अस्पताल में आई थी। अचानक लिफ्ट बंद होने से मैं बीच में ही फंस गई। पूर्व में भी लिफ्ट बंद होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिला चिकित्सालय में लापरवाही का आलम यह है कि कई बार लिफ्ट बंद होने के हादसे होने के बाद भी लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं कराया जाता है।